{“_id”:”67a79a5beab67f054a05b8da”,”slug”:”bihar-news-many-dead-in-accident-news-bhadohi-uttar-pradesh-kumbh-mela-prayag-raj-gaya-bihar-police-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Accident News : कुंभ स्नान से पहले परिवार हुआ हादसे का शिकार, पति-पत्नी और बहन की दर्दनाक मौत, कई गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अब सिर्फ तस्वीरों में नजर आयेंगे – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
महाकुंभ जाने के दौरान फिर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बिहार के गया जिले के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।
Trending Videos
गाड़ी हो गई थी पंचर
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि गया से प्रयागराज जाते समय उत्तर प्रदेश के भदोही के निकट उनकी गाड़ी पंचर हो गई। वाहन में सवार लोगों में पंचर बनवाने के लिए एक दुकान पर खड़े थे। ठीक उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन के पास खड़े लोगों को रौंद डाला। उक्त वारदात में परिवार के तीन सदस्य जिसमें आशा पांडे (43), दिलीप कुमार पांडे (38) और अंजली पांडे की मौत मौके पर हो गई। वहीं, साथ रहे नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में एक युवती की हालत गंभीर है। सभी घायलों को वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद भी गया जिले के भाजपा समर्थित लोगों ने दिल्ली की जीत पर किसी प्रकार की खुशी का इजहार नहीं किया। जश्न की तैयारी को रद्द कर घटना की जानकारी लेने से जुट गए।
गया से महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे पूरा परिवार
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि शनिवार को गया जिले के शेरघाटी क्षेत्र अंतर्गत मिश्रा टोली मोहल्ला निवासी सुजीत पांडे का पूरा परिवार प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए शुक्रवार को रवाना हुए थे। लगभग 12 सदस्य तीन वाहनों पर सवार होकर गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र से रवाना हुए थे। रास्ते में उन लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा। वहीं शनिवार सुबह जब वे लोग यूपी के भदोही के औराई के पास पहुंचे, तो उनके एक गाड़ी का टायर पंचर हो गया। उसके बाद सभी वाहन पर सवार लोगों ने सड़क किनारे एक दुकान पर पंचर बनवाने लगे। इस दौरान सभी दूकान के पास खड़े थे। उसी समय अचानक तेज रफ्तार ट्रक विपरीत दिशा से आया और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए खड़ी वाहन में टकरा गया। उक्त घटना में सुजीत पांडे के भाई दिलीप पांडे और उनकी भाभी आशा पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिलीप की बहन अंजली इलाज के क्रम में अस्पताल में ही दम तोड़ दी। घटना में शामिल दिलीप पांडे की पत्नी की मौत कोरोना के दौरान हो गई थी। उनका 17 वर्षीय बेटा भी इस हादसे में जख्मी हो गया। आशा पांडे की बेटी की भी हालत गंभीर है।
गया में छाया मातम
उक्त वारदात की जानकारी मिलते ही गया जिले में मातम छा गया। समाजसेवी विनय कुमार ने बताया कि यह हादसा परिवार के लिए दोहरी त्रासदी लेकर आया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद गया जिले के साथ साथ शेरघाटी से अन्य परिजन वाराणसी में स्थित बीएचयू के लिए रवाना हो गए। फिलहाल पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। वहीं उनका पूरा परिवार अस्पताल में है।