US Plane Missing from Alaska : बीयरिंग एयर का एक विमान गुरुवार (6 फरवरी) की दोपहर के बाद अलास्का के नोम के पास से लापता हो गई. यह एक अमेरिकी विमान था, जिसमें पायलट समेत कुल 10 लोग सवार थे. अमेरिकी विमान के लापता होने के बाद संबंधित संस्थाएं लगातार उसकी तलाश कर रही हैं.
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार के डेटा के मुताबिक, नोम के लिए उड़ान भरने वाले अमेरिकी विमान ने अलास्का के उनालकलीट शहर के स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर एयरपोर्ट से उड़ान भरा था और उड़ान भरने के 39 मिनट के बाद रडार से गायब हो गया.
इस अमेरिकी विमान का नाम सेसना 208B ग्रैंड कैरवैन एयरक्राफ्ट है. इस प्लेन में पायलट समेत कुल 10 यात्री सवार थे. अलास्का के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि लापता अमेरिकी विमान सेसना 208B के लिए तलाशी अभियान जारी है.
लापता प्लेन की खोज में लगा वोलेंटियर डिपोर्टमेंट
नोम के वोलेंटियर डिपार्टमेंट ने इस मामले में बताया कि वह नोम और व्हाइट माउंटन के स्थानीय लोगों की सहायता से जमीन पर खोज अभियान चला रही है. हालांकि, नोम वोलेंटियर डिपार्टमेंट ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मौसम और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखकर अमेरिकी विमान के खोज के लिए प्राइवेट सर्च पार्टी न बनाएं.
वहीं, इसी बीच स्थानीय इलाके में खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण अमेरिकी विमान के हवाई खोज को स्थगित कर दिया गया है.
तटरक्षक और फायर डिपार्टमेंट की टीम भी खोज में लगी
नोम के वोलेंटियर डिपार्टमेंट ने यह भी कहा कि लापता अमेरिकी विमान के खोज के लिए तटरक्षक दल भी किसी क्लू के लिए इलाके की गंभीरता से जांच कर रहा है. इसके अलावा फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि उनके ग्राउंड स्टाफ टीम ने नोम से लेकर तोपकोक तक के इलाके में प्लेन के खोज के लिए अपनी जांच पूरी कर ली है.
यह भी पढ़ेंः अंतरिक्ष में दिखा सुपर मैसिव ब्लैक होल, निगल सकता है एक अरब सूरज, नासा की चेतावनी