Kharghar Murder News: नवी मुंबई के खारघर में मुस्लिम संगठन के कार्यक्रम के बाद एक हिंदू लड़के की मौत का मामला गरमा गया है. अब यह सियासी रूप लेता जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे का आरोप है कि ये हत्या जान बूझकर किया गया है. सरकार आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी. मुस्लिम संगठनों के इज्तिमा जैसे कार्यक्रम पर रोक लगाने की जरूरत है.
मंत्री नितेश राणे के सामने हाथ जोड़कर रोते बिलखते मृतक के परिजनों ने कहा, “उन्होंने घर के लाडले को खोया है. मृतक शिवकुमार शर्मा की सिर्फ चार बहने हैं जो अब इंसाफ की गुहार लगा रही हैं.”
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे नवी मुंबई निवासी मृतक शिव कुमार शर्मा के घर पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा. नितेश राणे का आरोप है की ये घटना हिंदुओं के खिलाफ ‘साजिश’ है. सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी.
मुस्लिम संगठन पर बैन लगाने की मांग
मंत्री नितेश राणे ने फडणवीस सरकार को खत लिखकर मांग की कि इस मुस्लिम संगठन पर बैन लगना चाहिए. इस हत्याकांड की जांच होनी चाहिए. शिव कुमार की जान बूझकर हिंदुओं को टारगेट करने का मामला है.
‘शिव की मौत घटना नहीं, हत्या है’
मृतक के रिश्तेदारों का आरोप है कि जिस दिन कार्यक्रम का समापन हुआ, बहुत सारे मुस्लिम समुदाय के लोग रास्तों पर निकले. इस दौरान 40 वर्षीय शिव कुमार शर्मा की रास्ते में बाइक लड़ने को लेकर उन लोगों से झगड़ा हुआ था. उसी दौरान कुछ लड़कों ने हेलमेट से शिव कुमार को इस कदर मारा कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा और फिर खबर आई कि उसकी मौत हो गई.
मृतक के रिश्तेदार ध्रुव शर्मा का आरोप है कि शिव कुमार शर्मा की जान बूझकर हत्या हुई है. इसे एक्सीडेंट नहीं माना जा सकता. हत्या का वीडियो भी सामने आया है. वीडिया में कुछ लड़के शिव कुमार शर्मा को मारते हुए नजर आ रहे हैं.
मुस्लिम संगठन के समर्थन में उतरे अबू आजमी
इस मुद्दे पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, “नितेश राणे महाराष्ट्र में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना चाह रहे हैं. जिस मुस्लिम संगठन पर वह बैन लगाने की मांग कर रहे हैं, उस पर लगाए गए इल्जाम गलत हैं. वह नौजवानों को सही राह पर लाने, सरकार की मदद करने का काम करती है. किसी को भड़काने का नहीं.”
आंदोलन की चेतावनी
फिलहाल, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और उसके समाज के लोग बेहद आक्रोश है. मुंबई पुलिस इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं कर रही. आज 4 दिन हो गए पुलिस के पास मारने वाले लोगों के वीडियो हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे लोग उतरकर आंदोलन करेंगे.
दरअसल, यह मामला 2 फरवरी 2025 का है. नवी मुंबई के खारघर में मुस्लिम संगठन इज्तिमा के तहत एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मौलाना साद का भाषण था. यह आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चला. इसमें भारी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे. इज्तिमा की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. किस तरह से खारघर रेलवे स्टेशन पर भीड़ इकठ्ठा हुई उसकी भी तस्वीर वायरल हुई थी.
उद्धव ठाकरे की पार्टी टूटने वाली है? शिवसेना-यूबीटी ने दिया एकनाथ शिंदे को झटका देने वाला बयान