<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar News:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (05 फरवरी) को 70 सीटों पर एक चरण में मतदान संपन्न हुआ. इसके बाद विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया है. इस पर तमाम एनडीए नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में एबीपी ्यूज़ से बातचीत के दौरान गुरुवार (06 फरवरी) को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया.</p>
<p style="text-align: justify;">चिराग ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि दिल्ली का विकास एक डबल इंजन वाली सरकार ही कर सकती है. पिछले 10 साल से दिल्ली की जनता ने बहाने के अलावा और कुछ नहीं सुना. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल प्रेस कांफ्रेंस करते थे, वहां पर वे एलजी पर काम न करने देने और केंद्र सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगाते थे. दिल्ली की जनता समझ चुकी है ऐसी सरकार को चुने जो काम कर सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’मेरा खुद का अनुभव है कि…'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार जनता ने एनडीए की सरकार को चुना है. मैं सिर्फ एग्जिट पोल के सहारे ये बात नहीं कह रहा, बल्कि मेरा खुद का अनुभव है कि आठ फरवरी को जब परिणाम आएंगे जो बीजेपी सरकार बनाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि एक तरफ आप (केजरीवाल) वादा कर रहे हैं कि यमुना साफ करवाएंगे, दिल्ली की सड़कों को ऐसा (बहुत बेहतर) बनाएंगे. आप खुद मंचों पर जाकर माफी मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपने (केजरीवाल) माफी इस चीज के लिए तो नहीं मांगी कि शीशमहल कैसे बना लिया?</p>
<p style="text-align: justify;">चिराग पासवान ने कहा केजरीवाल ने कुछ ऐसे वादे किए थे जिसे जनता ने अपने साथ जोड़कर देखा था. आपने (केजरीवाल) गाड़ी, बंगला, सिक्योरिटी नहीं लेने की कसम खाई थी लेकिन भौकाल बनाने में आपसे आगे शायद ही कोई नेता बचा हो. ऐसे में जनता देख रही है कि अपनी सहूलियत की बात थी तब तो आपने काम निकाल लिए. जब उनकी बात आई तो आप बहाने बनाने लग गए. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री की सोच वाली सरकार को चुनने का फैसला किया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Muzaffarpur News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, थाने में घुसकर तोड़फोड़" href="https://www.abplive.com/states/bihar/muzaffarpur-bihar-news-vandalize-in-kanti-police-station-after-death-of-youth-in-police-custody-ann-2878489" target="_blank" rel="noopener">Muzaffarpur News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, थाने में घुसकर तोड़फोड़</a></strong></p>
Source link