Delhi News: दिल्ली में ठंड धीरे-धीरे कम हो रही है. वसंत के आगमन के बाद तापमान में भी अब तेजी देखी जा रही है. सोमवार (17 जनवरी) इस मौसम का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा जब अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने दी है.
फरवरी में मौसम का सबसे गर्म दिन 11 जनवरी को रहा था जब अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने मंगलवार को धुंध छाने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
इस दिन हो सकती है दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में 19 और 20 फरवरी को बारिश के आसार हैं. हालांकि बारिश हल्की होगी. इसकी वजह यह है कि यहां पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. 21 फरवरी से मौसम में बदलाव की संभावना है जिसके बाद तापमान में और बढ़ोतरी होगी. फरवरी के अंत में गर्मी के दस्तक देने के आसार हैं.
छह साल में सबसे गर्म रहा जनवरी
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जनवरी के महीने में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ी. हालांकि छह साल के बाद ऐसा हुआ जब जनवरी में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि औसत से सात डिग्री अधिक था. छह साल पहले 2019 में जनवरी में सबसे अधिक तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 2024 में जनवरी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
जनवरी के महीने में भी तेज हवाएं चलीं और कुछ दिन बारिश हुई थी. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसम की यह स्थिति देखी गई. वहीं, पहाड़ों पर बर्फ जमी होने के कारण जनवरी की शुरुआत में कड़ाके की ठंड पड़ी.
ये भी पढ़ें- चप्पे-चप्पे पर नजर! महाकुंभ में कैसे करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे CRPF के जवान?