Maha Kumbh Bath: बिहार बीजेपी अब अपने खर्चे से लोगों को कुंभ स्नान करवाने लगी है. बीजेपी के एनआरआई सेल की ओर से कल बुधवार को आम लोगों के लिए स्पेशल बस खुलेगी, जिसमें कोई भी यात्री जा सकते हैं. बिहार बीजेपी एनआरआई सेल के अध्यक्ष मनीष सिन्हा ने बताया कि कल बुधवार को बीजेपी कार्यालय से बस खुलेगी. इसके अलावा आदमी ज्यादा हुए तो कई छोटी गाड़ियां भी जाएंगीं.
जाने के लिए करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
बीजेपी की इस बस से कोई भी लोग कुंभ के लिए जा सकते हैं, सिर्फ उनसे रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है और दो फोटो और आधार कार्ड लिया जा रहा है. बस में बैठने के बाद किसी भी यात्री का एक रुपया भी खर्च नहीं होगा. निशुल्क खाना रहना ठहरना और सुसज्जित ढंग से वहां स्नान करवाया जाएगा.
मनीष सिन्हा ने लालू यादव के कुंभ को लेकर दिए बयान पर कहा कि उनके बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि कुंभ में लोगों की आस्था है और यही वजह है कि अब तक बस की सारी सीट फुल हो गई है. बुधवार को करीब 300 लोग बीजेपी की ओर से कुंभ में स्नान करने जाएंगे.
बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले के कारण बिहार के अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई है. रेलवे अब ऐसे लोगों के गाड़ियों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहा है, जिनके पास यात्रा के टिकट नहीं है. ईसीआर के अधिकार क्षेत्र के तहत सभी रेलवे स्टेशनों पर वैध टिकट न रखने वाले यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.
लोगों को फ्री में महाकुंभ ले जा रही बीजेपी
रेलवे ने भीड़ प्रबंधन के लिए लिए कुछ रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मचारियों को भी तैनात किया है. महाकुंभ मेले के कारण भारी भीड़ को देखते हुए कई कुंभ मेला विशेष ट्रेन पटना जंक्शन से पहले से ही चलाई जा रही हैं. मेले के कारण बिहार के कई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अचानक बढ़ती संख्या ने रेलवे के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. इन तमाम परेशानियों को देखते हुए बिहार बीजेपी ने अब अपने खर्च पर आम लोगों को फ्री में महाकुंभ ले जाने की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ेंः Nalanda Fraud: नालंदा में फर्जी बाबा बनकर करता था लोगों से ठगी, तरीका जानकर पुलिस भी रह गई हैरान