Maha Kumbh 2025: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद ‘लेटे हुए हनुमान’ समेत विभिन्न मंदिरों में दर्शन किया. अभिषेक सिंघवी ने कहा कि महाकुंभ का यह दिव्य माहौल अद्वितीय है. उन्होंने वहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और सांसद पीयूष गोयल से भी मुलाकत की. महाकुंभ दौरे की अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की.
अभिषेक मनु सिंघवी ने महाकुंभ में स्नान के बाद नौका विहार का भी आनंद लिया. महाकुंभ को लेकर उन्होंने कई ट्वीट किए. उन्होंने प्रयागराज की यात्रा शुरू करने से पहले ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज पवित्र महाकुंभ की आध्यात्मिक यात्रा पर निकल रहा हूं. संगम में डुबकी लगाकर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त की कामना करूंगा. जहां आस्था और परंपरा जीवंत होती है. यह शुभ अवसर सभी के लिए शांति, एकता और समृद्धि लाए.”
प्रयागराज में पावन संगम तट पर नौका विहार का अद्भुत अनुभव प्राप्त हुआ। गंगा, यमुना और सरस्वती के इस पवित्र संगम में आस्था और आध्यात्मिक शांति का एहसास हुआ। महाकुंभ का यह दिव्य माहौल अद्वितीय है! #Mahakumbh2025 pic.twitter.com/pncBpm2wLe
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 15, 2025
यह आध्यात्मिक विरासत की याद दिलाती है- सिंघवी
संगम में डुबकी लगाने के बाद कांग्रेस सांसद ने लिखा, ”महाकुंभ में आज पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला. हमारे देश की समृद्धि, एकता और शांति के लिए ईश्वर का आशीर्वाद मांगा. यह शाश्वत परंपरा हमें भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और आस्था की शक्ति की याद दिलाती है.”
Blessed to take a holy dip at the sacred #Mahakumbh today. Seeking divine blessings for peace, prosperity, and unity in our nation. This timeless tradition reminds us of India’s rich spiritual heritage and the power of faith. pic.twitter.com/DZlUFP5BVP
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 15, 2025
अद्भुत अनुभव मिला- सिंघवी
अभिषेक सिंघवी ने हनुमान मंदिर दर्शन की भी तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ”आज महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन किए! प्रभु से देश की समृद्धि, शांति और सभी देशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की. जय बजरंग बली! ” वहीं, नौकाविहार के बाद लिखा, ”प्रयागराज में पावन संगम तट पर नौका विहार का अद्भुत अनुभव प्राप्त हुआ. गंगा, यमुना और सरस्वती के इस पवित्र संगम में आस्था और आध्यात्मिक शांति का एहसास हुआ. महाकुंभ का यह दिव्य माहौल अद्वितीय है! ”
आज #महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन किए!
प्रभु से देश की समृद्धि, शांति और सभी देशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की। जय बजरंग बली!#Mahakumbh2025 pic.twitter.com/Dcr08RrD28
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 15, 2025
इसके बाद कांग्रेस सांसद आदि शंकर विमना मंडपम पहुंचे और वहां आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि आस्था और आध्यात्मिकता का यह शाश्वत जमावड़ा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, एकता, ज्ञान और भक्ति के मार्ग को पुष्टि करता है.
ये भी पढ़ें – दिल्ली में मुख्यमंत्री का कौन होगा चेहरा? अजय महावर बोले ‘सभी 48 विधायकों में…’