सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गंगा में मोक्ष दिलाने की कामना से पाकिस्तान से 400 हिंदुओं और सिखों की अस्थियों को भारत लाया गया है। ये अस्थियां गंगा में प्रवाहित की जानी हैं। इसके लिए दिल्ली के बोध घाट से अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार तक निकाली जाएगी। यात्रा 21 फरवरी को मेरठ में पहुंचेगी। यहां मोदीपुरम के अक्षरधाम कॉलोनी में होने वाले कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
पाकिस्तान में कराची के प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामनाथ के साथ ही 70 लोगों की टीम भारत आई है। यह टीम मोदीपुरम के अक्षरधाम में आएगी। यहां होने वाले आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है।