बुधवार शाम को जिस समय किशोर लापता हुआ और परिवार उसकी तलाश कर रहा था। उस दौरान दोनों आरोपी भी उनके साथ किशोर को तलाशने का ड्रामा कर रहे थे। उनकी मंशा परिवार के करीब रहकर हर गतिविधि पर नजर रखने की थी। उन्हें लगता था कि वे लोग परिवार के करीब रहेंगे, तो किसी को उन पर शक नहीं होगा।
पूरे समय आरोपियों में से कोई न कोई परिवार के साथ रहा। इसके साथ ही सभी एक दूसरे को पल-पल की खबर दे रहे थे। जिस समय 40 फीट गहरे गड्ढे में रक्तरंजित शव बरामद हुआ, उस समय आरोपी भी वहीं खड़े होकर शव को बाहर निकलते देख रहे थे।

2 of 8
किशोर की अपहरण के बाद हत्या
– फोटो : amar ujala
सीसीटीवी में कैद हुए हत्यारोपी
हालांकि, फिरौती की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने जब लोगों से पूछताछ पता चला कि किशोर को आखिरी बार अजहर उर्फ अज्जू के साथ देखा गया था। वहीं सीसीटीवी कैमरे में भी उनके साथ बाइक से जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

3 of 8
किशोर की अपहरण के बाद हत्या
– फोटो : amar ujala
एक पुताई, दूसरा करता है जूते चप्पल बेचने का काम
आरोपियों में नजर हुसैन उर्फ हुसैनी घरों में पुताई कराने का ठेका लेता था। उसकी के पास किशोर का मोबाइल मिला। वहीं अजहर उर्फ अज्जू चप्पल की दुकान लगाता है।

4 of 8
किशोर की अपहरण के बाद हत्या
– फोटो : amar ujala
वारदात वाले कुआं में कई पत्थर व मृतक की टोपी-चप्पल मिले
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि मृतक बालक का शव घर से करीब एक किमी दूर कुएं से मिला। आरोपियों ने कुकर्म के बाद हत्या की बात कही है। कुएं में कई बड़े-बड़े पत्थर मिले, मृतक की टोपी, चप्पल भी बरामद हुआ, लेकिन मोबाइल आरोपियों के पास बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

5 of 8
किशोर की अपहरण के बाद हत्या
– फोटो : amar ujala
कॉल गर्ल को बुलाया है.. बताकर ले गए थे आरोपी
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि आरोपी अजहर उर्फ अज्जू और नजर अली उर्फ हुसैनी ने किशोर को बताया कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है। आरोपियों के पास रस्सी देख किशोर ने पूछा, तो बताया कि युवती को बांधकर उसके साथ संबंध बनाएंगे। हालांकि खंडहर पहुंचते ही दोनों ने रस्सी से किशोर के ही हाथ-पैर बांध दिए और कुकर्म किया। किशोर ने विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने रस्सी से गला कस दिया।