Last Updated:
रवीना टंडन, 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस, ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-मोटे कामों से की थी. उन्होंने ‘पत्थर के फूल’ से सफलता पाई और ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’ जैसी हिट फिल्में दीं.
एक गाने में रवीना टंडन
अक्षय खन्ना ने एक इंटरव्यू में बहुत ही सटीक बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हर किसी का अपना स्ट्रगल होता है. अपनी सफलता होती है. किसी की सक्सेस और फेलियर को किसी से कंप्येर नहीं किया जा सकता. कुछ लोगों को लगता है कि नेपोकिड्स को सब परोसा हुआ मिलता है. लेकिन ये सब पर लागू नहीं होता. कुछ स्टारकिड ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी जर्नी खुद तय की और सालों तक वह इंडस्ट्री में डटे रहे. तो चलिए आज एक कहानी सुनाते हैं जो है 90 की टॉप एक्ट्रेस की.
ये कोई और नहीं बल्कि मोहरा गर्ल रवीना टंडन हैं. फिल्म निर्माता रवि टंडन और वीना टंडन की बेटी हैं वह. उनका नाम भी मां-पिता के नाम को जोड़कर रखा गया. ये सच है कि स्टारकिड थीं इसलिए कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही फिल्में मिलना शुरू हो गई थीं. मगर इसके पीछे की भी एक कहानी है जो खुद रवीना ने एक इंटरव्यू में बताई थी. रवीना की मेहनत और कमाल था कि वह फिल्मों में खुद को साबित करके 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन बनीं. रुत्बे और पॉपुलैरिटी में तो उन्होंने पिता व सबको पीछे छोड़ दिया था.
रवीना टंडन का स्ट्रगल
मगर एक बार रवीना टंडन ने अपनी दर्द को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने बताया था कि उन्होंने करियर में किस तरह के दर्द को फेस किया है. ‘इंडिया टाइम्स’ के साथ एक इंटरव्यू में, रवीना ने बताया कि उन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत छोटे-मोटे कामों से की. उन्होंने तो पोछा तक लगाया और उल्टियां तक साफ की.