कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। खबरों के मुताबिक राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय खबरों में अमेरिकी शेयर बाजार की गिरावट भी सुर्खियों में है। एक अन्य अहम घटना यूक्रेन से सामने आई। यहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वे रूस के साथ युद्ध रोकने को लेकर सऊदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। होली के त्योहार की दस्तक के साथ उत्तर प्रदेश से भी अहम खबर सामने आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने आठ से 18 मार्च तक यूपी में अतिरिक्त बसें चलाने का एलान किया है। साथ ही कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश भी सुर्खियों में रही। कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जॉयमाला बागची की पदोन्नति अगर केंद्र सरकार मंजूर करती है, तो 12 साल बाद कोई जज कलकत्ता हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगा। जस्टिस बागची छह साल बाद चीफ जस्टिस भी बन सकेंगे।
Trending Videos
2 of 11
राहुल गांधी
– फोटो : एएनआई
Gujarat Congress: राहुल गांधी का गुजरात दौरा आज से
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज यानी सात मार्च से गुजरात दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य आ रहे कांग्रेस नेता गुजरात में कांग्रेस समिति की बैठक में भाग लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए राज्य के जिला और राज्य स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
3 of 11
अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज- नेस्डैक
– फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
Nasdaq Below Record: अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, नेस्डैक सूचकांक रिकॉर्ड से 10% से अधिक नीचे
अमेरिका में टैरिफ की दरों में उछाल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कारण निवेशकों को बड़े नुकसान की खबर है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज- नैस्डैक का सूचकांक अपने रिकॉर्ड से 10% से अधिक नीचे चला गया है। वॉल स्ट्रीट में बिकवाली हुई है और निवेशकों के पैसे डूब रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
4 of 11
राष्ट्रपति जेलेंस्की और ट्रंप (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला / एजेंसी
अमेरिका के साथ बातचीत पर राजी हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को बताया कि यूक्रेन और अमेरिका के बीच युद्ध समाप्ति को लेकर वार्ता अगले सप्ताह सऊदी अरब में होगी। जेलेंस्की ने अपने रात्रिकालीन संबोधन में कहा कि वह सोमवार को सऊदी अरब के लिए यात्रा करेंगे और उनकी टीम वहां अमेरिकी अधिकारियों के साथ शांति वार्ता में हिस्सा लेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
5 of 11
यूपी रोडवेज।
– फोटो : अमर उजाला।
Holy Buses : होली पर आठ से 18 मार्च तक यूपी में चलेंगी अतिरिक्त बसें, कर्मचारियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने होली पर अतिरिक्त बसों को चलाने व इसके लिए प्रोत्साहन योजना के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि होली पर 08 से 18 मार्च तक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। गाजियाबाद, दिल्ली व पश्चिमी क्षेत्रों से लोग ज्यादा यात्रा करते हैं। इसको देखते हुए इन क्षेत्रों में बसों व कर्मचारियों की संख्या आवश्यकतानुसार निर्धारित करते हुए पहले से ही तैयारी कर ली जाए। यहां पढ़ें पूरी खबर