Ramadan Jumma Mubarak 2025: रमजान महीने की शुरुआत 2 मार्च 2025 से हो चुकी है और शुक्रवार 7 मार्च को छठवां रोजा रखा जाएगा. इस साल रमजान में कुछ 4 शुक्रवार पड़ेंगे, जिसमें पहला रोजा आज है. इस्लाम में शुक्रवार के दिन को जुमा कह जाता है, जिसका विशेष धार्मिक महत्व होता है. जुमे के दिन विशेष नमाज भी अदा की जाती है.
महीनों में रमजान और दिन में जुमा इस्लाम धर्म में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. यही कारण है कि रमजान महीने में पड़ने वाले जुमे का महत्व अन्य दिनों की अपेक्षा काफी बढ़ जाता है. इस दिन लोग मस्जिद में विशेष जुमे की नमाज अदा करते हैं और एक दूसरे के गले लगकर जुमे की मुबारकबाद भी देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों या करीबियों को रमजान के पहले जुमे की बधाई देना चाहते हैं तो यहां देखिए जुमे मुबारक से जुड़े शानदार संदेश.
जुम्मे का दिन है और रमजान भी है,
दिल में उम्मीद है, संग ईमान भी है.
अब और गुनाह नहीं करूंगा या इलाही,
मेरे अंदर छुपा वो इक मुसलमान भी है.
“रमज़ान के पहले जुमे की मुबारकबाद”
रहमते इलाही आज जोश में आएगी,
बंदों की हर दुआ कुबूल हो जाएगी।
जुम्मे के दिन न रहेगा कोई महरूम,
रमजान की बरकत हर और छाएगी
रजमान 2025 जुमा मुबारक
या अल्लाह आज जुमे की नमाज के बाद
जितने भी हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं
सबकी दुआ कबूल फरमा.
रजमान 2025 जुमा मुबारक
हवा की खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
हमारी ओर से आपको रमजान का पहला जुमा मुबारक.हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
माह-ए-रमजान 2025 की पहली जुमा मुबारक
तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह
दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह
ऐ बंदे मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है
हर पल-हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह
जुमा मुबारक!
आज फलक से रहमत बरसेगी,
आज न कोई बंदा मायूस होगा.
रमजान का पहला जुम्मा आया है,
आज तो बरकतों का नुजूल होगा.
“रमजान का पहला जुम्मा मुबारक हो”
ये भी पढ़ें: Ramadan 2025 Sehri-Iftar Time: रमजान का छठवां रोजा, देखें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अपने शहर के सहरी-इफ्तार का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.