Last Updated:
कभी बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार रिमी सेन अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं! 13 साल से कोई फिल्म नहीं, लेकिन अब इतनी अमीर कि कई बड़ी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया… आखिर कैसे?
रिमी सेन की फिल्में….(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- रिमी सेन 13 साल से फिल्मों से दूर हैं.
- रिमी ने प्रोडक्शन हाउस में निवेश किया.
- रिमी अब 80 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
नई दिल्ली : बॉलीवुड में 2000 के दशक में कई नए चेहरे आए, लेकिन कुछ ही स्टारडम को बरकरार रख पाए. ऋतिक रोशन, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने जहां इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, वहीं कुछ कलाकार धीरे-धीरे गायब हो गए. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं रिमी सेन, जो एक समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल थीं, लेकिन अब 13 साल से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. वे अब काम के लिए तरह रही है.
1981 में जन्मी रिमी सेन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियोज से की. उन्होंने कुछ बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया, लेकिन 2003 में आई ‘हंगामा’ से उन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की. इसके बाद उन्होंने ‘बागबान’, ‘धूम’, ‘क्यों की’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘गोलमाल’ और ‘धूम 2’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया था.
कुछ ही सालों में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली और उन्हें प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेस की टक्कर का माना जाने लगा. यहां तक कि दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस से भी उनका नाम ऊपर लिया जाता था. लेकिन दशक के अंत तक उनका करियर गिरने लगा और सब कुछ खत्म होने लगा.
बॉलीवुड से अचानक गायब क्यों हुईं?
2009 के बाद रिमी सेन को फिल्में मिलनी कम हो गईं. उनकी आखिरी फिल्में ‘शागिर्द’ और ‘थैंक यू’ (2011) थीं. इसके बाद उन्होंने रियलिटी शोज में हिस्सा लिया. वे ‘बिग बॉस 9’ (2015) और ‘झलक दिखला जा 9’ (2016) में नजर आईं. रिमी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बॉलीवुड के माहौल से संतुष्टि नहीं मिल रही थी, इसलिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया.
अब कहां हैं रिमी सेन?
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद रिमी सेन ने 2016 में प्रोडक्शन हाउस में इंवेस्ट किया और ‘बुधिया सिंह – बॉर्न टू रन’ जैसी फिल्म को प्रोड्यूस किया, जिसे दो नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले.
आज रिमी एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन 80 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. भले ही वो अब फिल्मों में नजर न आती हों, लेकिन एक सफल बिजनेसवुमन और निर्माता के रूप में उन्होंने खुद को साबित कर दिया है.
Mumbai,Maharashtra
March 07, 2025, 14:46 IST