Last Updated:
साल 1993 में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी थी, जिसके लव ट्रायंगल ने लोगों को दिवाना बना दिया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. अमृता सिंह ने फिल्म में लीड रोल निभाया था. फिल्म उस साल की …और पढ़ें
नेगेटिव रोल निभाकर छा गई थीं एक्ट्रेस
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘आईना’ 1993 में बड़ी हिट साबित हुई थी.
- अमृता सिंह ने नेगेटिव रोल में वाहवाही लूटी.
- जूही चावला और जैकी श्रॉफ की जोड़ी को पसंद किया गया.
नई दिल्ली. जैकी श्रॉफ और अमृता सिंह की जोड़ी ने साल 1993 में धमाल मचा दिया था. दोनों ने फिल्म में अपने किरदारों से फैंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में जूही चावला ने भी लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में अमृता सिहं ने नेगेटिव रोल निभाकर साबित कर दिया था कि वह हर तरह के रोल निभा सकती हैं.
ये फिल्म जैकी श्रॉफ के करियर के लिए बेहद खास साबित हुई थी. खुद जैकी ने भी बताया था कि उनके करियर में ये फिल्म खास जगह रखती है. क्योंकि इसमें उनके प्रदर्शन ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया. एक उदासीन पोस्ट में, अभिनेता ने फिल्म से एक तस्वीर साझा की थी और सह-कलाकार अमृता सिंह और जूही चावला के साथ खुद को दिखाया था.
शादी वाले दिन घर से हुई थी रफूचक्कर
साल 1993 में आई उस फिल्म का नाम है आईना. इस फिल्म का लव ट्रायंगल लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. फिल्म में अमृता सिंह और जूही चावला ने सगी बहनों का रोल निभाया था. पहले अमृता जैकी को पसंद करती हैं. लेकिन शादी वाले दिन मॉडल बनने का सपना पूरा करने के लिए घर से भाग जाती है. बाद में जूही चावला की शादी जैकी श्रॉफ से होती है.
अमृता सिंह ने छीन लिया था बहन का पति
फिल्म की कहानी में दिखाया गया था कि जूही चावला पहले से ही जैकी को पसंद करती हैं. लेकिन जब जैकी उनके घर रिश्ता लेने आते हैं तो वह अमृता सिंह का हाथ मांग लेते हैं और जूही का दिल टूट जाता है. फिल्म में दोनों की शादी हो रही होती है और अमृता सिंह घर छोड़कर भाग जाती है, इसके बाद इज्जत बचाने के लिए जूही की शादी कर दी जाती है. बाद में अमृता वापिस आती है, और अपने ही बहन के पति को छीनने की कोशिशें करने लगती हैं.
बता दें कि 1993 में रिलीज हुई आइना को जैकी श्रॉफ की फिल्मोग्राफी में एक संस्कारी फिल्म माना जाता है. फिल्म में जूही चावला ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था, वहीं नेगेटिव रोल निभाकर अमृता सिंह ने भी खूब वाहवाही लूटी थीं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 15:42 IST