Last Updated:
Bollywood Actress As Condom Sales Girl : कंडोम सेल्सगर्ल बनकर एक्ट्रेस ने जागरूकता फैलानी चाही, तो लोग उन पर गंदी फब्दियां कसने लगे. उनके धर्म पर भी ओछे कमेंट किए. एक्ट्रेस ने शर्म करने, दुख जाहिर करने के बजाय …और पढ़ें
मुस्लिम होने के बावजूद एक्ट्रेस हिंदू धर्म की मान्यताओं को मानती हैं. (फोटो साभार: Instagram@nushrrattbharuccha)
नई दिल्ली: मेल एक्टर जब पर्दे पर कुछ अलग करते हैं, तो लोग उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हैं. लेकिन फीमेल एक्ट्रेस जब कुछ ऐसा करती है जो वह समाज के लिए टैबू है! उन्हें जज करते हैं, बुरा भला कहते हैं. वे कई बार जलालत के डर से चुप्पी साध लेती हैं, लेकिन कुछ बेधड़क होकर निगेटिविटी का सामना करती हैं. ऐसी ही हिम्मत एक मशहूर एक्ट्रेस ने दिखाई थी, जो कंडोम सेल्सगर्ल बनकर जागरूकता फैलाना चाहती थीं, मगर उन्हें लोगों के गंदे कमेंट का सामना करना पड़ा.
नुसरत भरूचा को फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘छोरी’ के लिए भरपूर तारीफ मिली, लेकिन जब उन्होंने कंडोम सेल्सगर्ल का रोल निभाकर कुछ बेहतर करना चाहा, तो लोगों ने बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह सब तब शुरू हुआ था, जब फिल्म ‘जनहित में जारी’ में उनके किरदार के बारे में डिटेल सामने आई थी. सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में गंदी बातें करने लगे थे. नुसरत भरूचा ने बिना शर्मिंदगी के लोगों की भद्दी सोच को बेपर्दा कर दिया था.
नुसरत भरूचा ने वीडियो करके कहा था, ‘हाय दोस्तों, मैंने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्टर डाले, जिसमें मैं एक वोमनिया कंडोम इस्तेमाल करने का खुलेआम प्रचार कर रही हूं, लेकिन लोगों ने अलग मायने ही बना दिए. आमतौर पर हम इंस्टाग्राम पर अपने बेस्ट कमेंट शेयर करते हैं, लेकिन मेरे साथ कल से कितना कुछ अलग हो रहा है न. मैंने सोचा कि मुझ पर हुए बुरे कमेंट ही जनहित में जारी कर दूं.’