Last Updated:
International Women’s Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने खास मैसेज दिया है. उन्होंने महिलाओं को रिस्क लेने की बात कही है. उनका मानना है कि जितना रिस्क होगा, उतना ही…और पढ़ें
सोनाली बेंद्रे ने महिलाओं को दी खास सलाह.
हाइलाइट्स
- सोनाली बेंद्रे ने महिलाओं को रिस्क लेने की सलाह दी.
- कैंसर ने सोनाली को खुद से प्यार करना सिखाया.
- मां बनने के बाद सोनाली की जिंदगी में बदलाव आया.
नई दिल्ली. 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोनाली बेंद्रे ने महिलाओं को एक खास संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जिंदगी में रिस्क लेने से ही आगे बढ़ा जा सकता है. ज्यादा रिस्क, ज्यादा फायदा. सोनाली ने बताया कि कैंसर ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया, खासकर खुद से प्यार करना.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोनाली बेंद्रे एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि महिलाएं अक्सर दूसरों को खुद से पहले रखती हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. पुरुषों को ये सब सोचने की जरूरत नहीं पड़ती.
थेरेपी लेने में कोई बुराई नहीं
सोनाली ने आगे कहा कि अगर मन में बहुत उथल-पुथल हो तो थेरेपी लेनी चाहिए. मदद मांगने में कोई बुराई नहीं है. आप दुनिया को जो भी दें, लेकिन खुद की सुनना भी जरूरी है. आपका शरीर आपकी बात सुन रहा होता है. सोनाली ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. सोचने का तरीका तक बदल गया.
मां बनने के बाद बदल गई जिंदगी
सोनाली बेंद्रे ने कहा, ‘मेरे बेटे के जन्म के बाद से मेरा जीवन बदल गया, मां बनने के बाद जिंदगी में काफी बदलाव आए. महिला जब गर्भवती होती है और बच्चे को जन्म देती है, तो यह जीवन बदलने वाला होता है. सोचने का तरीका तक बदल जाता है.’
सोनाली ने कैंसर से जीती जंग
कैंसर के बारे में बात करते हुए सोनाली बेंद्रे ने कहा कि वह इसके बारे में खुलकर बात नहीं करना चाहती थीं. उन्हें लगता था कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगी, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये कैंसर शुरुआती स्टेज में नहीं है, तो उन्हें डर लगा. सोनाली ने बताया कि उनके पति ने उनका बहुत साथ दिया और उन्हें इलाज के लिए बाहर ले गए. सोनाली ने कहा कि बाहर जाकर कैंसर का इलाज करवाना उनके लिए परिवार के लिए जरूरी थी.
March 08, 2025, 18:08 IST