सिंगरौली/सोनभद्र। शनिवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ “एक्स्लरेट एक्सन” विषय पर मनाया गया। इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीएल, सीएमडी श्री बी.साईराम, निदेशक (तकनीकी/संचालन), श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), श्री सुनील प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक), श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, सीएमएस, केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली श्रीमती मंजरी मेहता, विप्स एनसीएल सदस्यगण, एनसीएल मुख्यालय से विभिन्न अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में एनसीएल महिला कर्मी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सीएमडी एनसीएल, श्री बी.साईराम ने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और समाज के विकास में महिलाओं के नि:स्वार्थ भाव से दिये गए योगदान की सराहना की। इसके अतिरिक्त उन्होनें महिलाओं को आदिस्वरूप, शक्तिस्वरूप एवं सरस्वतीस्वरूप बताते हुए उन्हें प्रेम एवं वात्सल्य का प्रतीक बताया। साथ ही उन्होनें कंपनी की उतरोत्तर प्रगति में महिला कर्मियों की भूमिका को सराहा।
इस दौरान कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मलिक ने उपस्थित सभी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं उन्होनें हर क्षेत्र में नारी शक्ति के योगदान को अतुलनीय बताते हुए नारी शक्ति को सलाम किया।
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), श्री सुनील प्रसाद सिंह ने सभी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए महिलाओं को सामाजिक विकास का एक मजबूत स्तम्भ बताया। साथ ही उन्होनें एक सशक्त समाज के विकास हेतु महिलाओं के सशक्तिकरण को ज़रूरी बताया।
गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।