बीना/सोनभद्र। ग्राम घरसड़ी के डॉ अम्बेडकर आदर्श बाल शिक्षण संस्थान जवाहर नगर के प्रांगण में दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
बता दे कि शनिवार को दोपहर 1 बजे से स्व चन्दन के याद मे स्व चन्दन दादा स्मृति दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि बीना परियोजना के एसओपी पी के श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि बीना चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह एवं सी एस आर के कार्मिक प्रबंधक देवेश उपस्थित रहे। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है युवा वर्ग बड़ी तेजी से नशा की दिशा मे बढ़ रहे है यदि खेलो का आयोजन होता रहे तो युवा पीढ़ी नशे से दूर हो सकते है। वहीं चौकी प्रभारी ने टॉस कराया जिसमे टॉस जीतकर कोहरौलिया चांदुआर के बीच खेल शुरू हुआ। खेल आयोजक राजन भारती विस्थापित युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि ओम नारायण ने बताया कि रविवार को खेल का समापन किया जायेगा जीते हुए टीम को ट्रॉफी और किट दिया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य धनेश पाण्डेय, राजू भारती जिला महासचिव कांग्रेस सोनभद्र, मैच रेफरी सुजीत, आकाश आदि लोग उपस्थित रहे।