Last Updated:
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें चर्चा में हैं. धनश्री ने विमेंस डे पर इंस्टाग्राम पर औरतों की मजबूती और पॉजिटिविटी पर पोस्ट किया. 60 करोड़ की एलिमनी की अफवाहें झूठी हैं.
युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच धनश्री वर्मा का क्रिप्टिक पोस्ट, किस बात की ओर इशारा (insta@dhanashree verma)
हाइलाइट्स
- धनश्री वर्मा ने विमेंस डे पर पोस्ट किया.
- धनश्री ने औरतों की मजबूती और पॉजिटिविटी पर बात की.
- 60 करोड़ की एलिमनी की अफवाहें झूठी हैं.
धनश्री वर्मा, हाल में ही तलाक की खबरों के चलते चर्चा में रही. इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनका रिश्ता टूट रहा है. मामला कोर्ट में है. इस बीच धनश्री वर्मा ने क्रिप्टिक पोस्ट किया है. जहां उन्होंने औरतों के मजबूत होने और पॉजिटिविटी को लेकर बातचीत की है. इस पोस्ट को कुछ लोग तलाक के दर्द से भी जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि धनश्री वर्मा ने ये बात विमेंस डे के मौके पर कही है. चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा है.
Women’s Day पर धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी का रुख किया. जहां उन्होंने एक उत्साह से भरी महिला के कार्टून फोटो के साथ अपनी फीलिंग को बयां किया. इसमें लिखा था, ‘उसके अंदर भगवान है, उसे कोई नहीं गिरा सकता.’
धनश्री वर्मा का क्रिप्टिक पोस्ट

इंस्टाग्राम स्टोरी पर धनश्री ने क्या कहा
भगवान उनके अंदर हैं वह कभी नहीं गिरेंगी… इस पोस्ट के साथ धनश्री वर्मा ने खुद भी कुछ लाइनें लिखीं. वह कहती हैं, ‘ये उन सभी औरतों के लिए, जो निजर हैं, सच्ची हैं, मजबूत हैं और बहुत धैर्यवान हैं. वह अपनों के लिए सबकुछ कर रही हैं. आइए हम सब उनके लिए जश्न मनाए. हमारे लिए चीजें जल्द बेहतर होंगी.’
युजवेंद्र ने भी कुछ कहा
इस पोस्ट के लोगों ने अलग अलग मतलब निकाले. कुछ ने इसे तलाक से भी जोड़ा. हालांकि धनश्री वर्मा ने ऐसा कुछ मेंशन नहीं किया. वहीं युजवेंद्र ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी. जहां उन्होंने कर्म को लेकर लिखा था.
क्या मांगी थी 60 करोड़ की एलिमनी
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र ने 6 दिसंबर 2020 में शादी की थी. कहा जा रहा है कि दोनों साल 2023 से ही अलग रह रहे थे. जब दोनों के तलाक की खबरें सामने आई तो कुछ अफवाहें ये भी उड़ी कि धनश्री वर्मा ने 60 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की है. इन अफवाहों पर उनके वकील ने साफ तौर पर इनकार किया था.
धनश्री वर्मा की वकील ने बताया था
धनश्री वर्मा की वकील अदिति मोहन ने साफ साफ कहा था कि अभी तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. फाइनल नहीं हुआ है. दोनों को लेकर तरह तरह की गलत जानकारी फैलाई जा रही है. धनश्री ने चहल से किसी भी रूप में 60 करोड़ रुपये की न तो मांग की है न ही ऐसा कुछ ऑफर किया है. इसलिए ऐसे समय में अफवाहें न उड़ाएं.
Delhi,Delhi,Delhi
March 09, 2025, 12:42 IST