Last Updated:
First actress CM: जानकी रामचंद्रन, एमजीआर की पत्नी, ने सिर्फ 23 दिनों तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पद संभाला. अभिनय से राजनीति तक का सफर तय करने वाली भारत की पहली अभिनेत्री मुख्यमंत्री बनीं.
पहली एक्ट्रेस जो सीएम बनीं
भारतीय राजनीति में बहुत कम ऐसी महिलाएँ हुई हैं जिन्होंने अभिनय से राजनीति तक का सफर तय किया हो. तमिलनाडु में ऐसी केवल दो महिलाएँ रही हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. इनमें से पहली थीं जानकी रामचंद्रन, जिनका कार्यकाल मात्र 23 दिनों का रहा, जबकि दूसरी दिवंगत जयललिता थीं, जिन्होंने 14 साल से अधिक समय तक इस पद को संभाला. जयललिता भारत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाली महिला थीं, लेकिन जानकी रामचंद्रन ने भी राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई.
कलाकार से राजनेता बनने की कहानी
जानकी रामचंद्रन का जन्म 1924 में केरल में हुआ था. उनका पूरा नाम वैकोम नारायणी जानकी था. उनका परिवार कला और संगीत से गहराई से जुड़ा था. उनके चचेरे भाई पापनासम सिवन एक प्रसिद्ध कर्नाटक संगीतकार थे, जिससे जानकी का रुझान भी संगीत और नृत्य की ओर हुआ. उन्होंने बचपन से ही इन कलाओं में गहरी रुचि दिखाई.
तमिल सिनेमा से मिली पहचान
जानकी के पिता राजगोपाल अय्यर ने 1936 में फिल्म “मद्रास मेल” के लिए गीत लिखे थे. वह खुद भी एक संगीतकार थे. उनके इस काम के चलते पूरा परिवार केरल से चेन्नई आ गया. इसी दौरान जानकी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और तमिल सिनेमा में बतौर अभिनेत्री पहचान बनाई. उनकी मुलाकात प्रसिद्ध अभिनेता और नेता एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) से हुई और दोनों ने 1962 में विवाह कर लिया.
23 दिनों का मुख्यमंत्री कार्यकाल
एमजीआर की मृत्यु के बाद एआईएडीएमके पार्टी में सत्ता संघर्ष शुरू हो गया. इस उथल-पुथल के बीच जानकी रामचंद्रन को पार्टी ने 7 जनवरी 1988 को मुख्यमंत्री बना दिया. हालांकि, उनका कार्यकाल मात्र 23 दिनों तक ही चला और 30 जनवरी 1988 को उनकी सरकार गिर गई. इसके बाद राजनीति में उनकी भूमिका कम हो गई, लेकिन वह भारतीय राजनीतिक इतिहास में अपनी छाप छोड़ गईं.
March 09, 2025, 18:54 IST