Last Updated:
Highest Grossing Bollywood Film: आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई. साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली’ औ…और पढ़ें
फिल्म कई बार रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: IMDb)
हाइलाइट्स
- फिल्म 3 करोड़ के बजट में बनी थी.
- फिल्म की 25 करोड़ टिकटें रिलीज होते ही बिकीं.
- फिल्म ने दुनियाभर में 35 करोड़ का कारोबार किया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड ने ‘जवान’, ‘पठान’, ‘स्त्री 2’ और ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन साउथ वर्सेज बॉलीवुड की बहस जोरों पर है. दरअसल, पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया है और बॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय सिनेमा में ऐसा दौर था, जब बॉलीवुड की फिल्में इतनी बड़ी हिट हुईं कि उनकी टिकटें लाखों में बिकी थीं. ऐसी ही एक बॉलीवुड फिल्म थी, जिसके बजट और कमाई से आज भी पार पाना मुश्किल है. यह कोई साउथ की फिल्म नहीं, बल्कि बॉलीवुड की हिंदी फिल्म है, जिसका रिकॉर्ड आज भी कायम है.
फिल्म में कई सितारे एक साथ नजर आए थे और अब के मुकाबले इसे सबसे कम बजट में बनाया गया था. फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को पिछले कुछ सालों में कई बार री-रिलीज किया गया. फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों में 15-18 करोड़ दर्शकों को आने पर मजबूर किया. हम ‘शोले’ की बात कर रहे हैं, जिसने दुनियाभर में भी शानदार कारोबार किया था, खासकर सोवियत रूस में. वहां शुरुआत में 4.8 करोड़ टिकट बिके थे. इसकी कुल 6 करोड़ टिकट बिके थे. दिलचस्प बात यह है कि उस दौर में शोले को सिर्फ 3 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.
सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्म
‘शोले’ आज तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म भी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शोले की 25 करोड़ टिकटें रिलीज होते ही बिक गई थीं. उस समय टिकट की कीमत सिर्फ 2 रुपये थी. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, 1975 में रिलीज हुई शोले ने दुनियाभर में 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. आज की महंगाई के हिसाब से यह आंकड़ा करीब 2800 करोड़ रुपये के बराबर है, जो मुगल-ए-आजम को छोड़कर किसी भी भारतीय फिल्म से कहीं ज्यादा है. फिल्म को सलीम जावेद ने लिखा था.
March 09, 2025, 19:56 IST