सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी, सोनभद्र एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09-03-2025 को रविनंदन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 एवं अमित कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 द्वारा मय स्टाफ थाना शाहगंज अंतर्गत दुगौलिया, दुगौलिया रामपुर एवं भट्ठा टोला अंतर्गत संदिग्ध घरों/संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दौरान दबिश मौक़े से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 100 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त के अतिरिक्त संबंधित टीम द्वारा देशी शराब दुकान- शाहगंज, परासी पाण्डेय, विदेशी मदिरा व बीयर दुकान-शाहगंज का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उनके स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान संचालित किए जाने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। आबकारी टीम में प्रधान / आबकारी सिपाही वीरेन्द्र प्रताप, सुशील कुमार भारतीय, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।