बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोहरौलिया में सरकारी हैंड पंप को घर के बाउंड्री वाल में लेने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
बता दें कि ब्लॉक म्योरपुर के ग्राम कोहरौलिया में प्रधान द्वारा ग्रामीणों के लिए लगाए गए हैंड पंप को सहादत अली के द्वारा घर निर्माण के दौरान सरकारी हैंड पंप को घर के वउंड्री वाल के कब्जे में ले लिया है। लोगों के कहने पर भी मानने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि आवश्यकता पड़ने पर हम सभी ग्रामीण इसी हैंड पंप से पानी भरते है। उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ कराते हुए हैंड पंप को कब्जे में लेने वाले पर कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराने का मांग किया है।