बीना/सोनभद्र। ग्राम घरसड़ी के डॉ अम्बेडकर आदर्श बाल शिक्षण संस्थान जवाहर नगर के प्रांगण में दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गया।
बता दें कि शनिवार से स्व.चन्दन दादा स्मृति दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को संपन्न हो गया। फाइनल प्रतियोगिता कोहरौलिया एवं चांदुआर के बीच खेला गया जिसमें कोहरौलिया ने चंदुआर को बेहतरीन टककर देते हुए मैच को 25, 27 एवं 25 से अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीना चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने विजेता टीम को मैडल एवं ट्रॉफी किया। आयोजक राजन भारती विस्थापित युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि ओम नारायण ने खेल को संपन्न कराने में सहयोग करने वाले का आभार व्यक्ति किया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य धनेश पाण्डेय, राजू भारती जिला महासचिव कांग्रेस सोनभद्र, मैच रेफरी सुजीत, आकाश आदि एवं सैकड़ो दर्शक उपस्थित रहे।