ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ अगुवाई करने वाले कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले के कमाल और स्पिनरों के धमाल के दम पर भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की। भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार को फाइनल में चार विकेट से हरा दिया। इस मैच से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। उनकी कप्तानी में यह टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब जीता।

2 of 8
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न
– फोटो : PTI
कैसा रहा नतीजा?
स्पिनर कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। हालांकि, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 251 का मजबूत स्कोर दिया। रोहित ने 83 गेंद में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी और भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

3 of 8
जीत का जश्न
– फोटो : PTI
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की जीत पर क्रिकेट प्रशंसकों ने कश्मीर में जश्न मनाया। लोगों भारत का झंडा लेकर सड़कों पर जश्न मनाया। कई प्रशंसकों के हाथ में विराट कोहली की तस्वीर भी थी।

4 of 8
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न
– फोटो : PTI
यह तस्वीर नागपुर की है। यहां क्रिकेट प्रशंसकों ने आतिशबाजी के जरिए जश्न मनाया। चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की टीम को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। राजनेताओं, पूर्व खिलाड़ियों से लेकर जानी मानी हस्तियों ने टीम की जमकर तारीफ की है।

5 of 8
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न
– फोटो : PTI
यह तस्वीर लखनऊ की है। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी चैंपियन। वाह! इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि लहरा दिया तिरंगा। शानदार जबर्दस्त जीत के लिये भारत के चैंपियंस का अभिनंदन।