इसलिए सुमित ने किया मासूम का कत्ल
मासूम किट्टू उर्फ मानवी की मां पुष्पा ने कातिल सुमित की भाभी अनिता को कोई दवा पिलाई थी। इससे अनिता के गर्भ में पल रहे जुड़वां बच्चों की मौत हो गई थी। इसके अलावा किट्टू के पिता धीरेंद्र ने उनका किराए का मकान भी खाली करा दिया था। इसका बदला लेने के लिए ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। चार जनवरी 2023 की रात किट्टू अपनी मां और पिता के साथ घर में सोई हुई थी। देर रात करीब दो बजे मां-बाप की आंख खुली तो किट्टू बिस्तर पर नहीं थी। घर का मुख्य गेट खुला हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी, लेकिन पहचान नहीं हुई
अनुमान लगाया गया कि बालिका गेट खोलकर घर के बाहर गई होगी। तलाश किया गया तो घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक बालिका को गोद में ले जाते हुए दिखा था। लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो सकी थी। अब आरोपी सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की। इसके बाद पुलिस आरोपी को किट्टू के घर के पास खेत पर लेकर पहुंची। यहां खेत में खोदाई कराकर कंकाल (अवशेष) तलाशने का प्रयास किया।
ऐसे हुआ अपहरण और हत्या का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, मुल्तान नगर में बबलू के मकान के निचले हिस्से में कूरियर कंपनी की गाड़ी चलाने वाले धीरेंद्र सिंह पत्नी और बेटी के साथ किराए पर रहते थे। मूलरुप से वह जानी क्षेत्र के भूपगढ़ी गांव के रहने वाले हैं। इसी मकान के ऊपरी हिस्से में मूलरुप से गगोल गांव निवासी सुमित, मां बबीता, बहन सविता, भाई अमित और भाभी अनिता के साथ रह रहा था। सुमित अपराधी प्रवृत्ति का था। उसकी तलाश में पुलिस अक्सर दबिश देने आती थी।
इस पर धीरेंद्र के कहने पर बबलू ने सुमित के परिवार से मकान खाली करा लिया था। इसके बाद उनका परिवार गंगानगर क्षेत्र के बक्सर में रहने लगा। अमित पत्नी के साथ हैदराबाद चला गया। किट्टू की मां पुष्पा के दवा पिलाने से सुमित की भाभी अनिता का गर्भपात होने पर भी वो गुस्से में था। इसलिए उसने किट्टू की हत्या कर दी। इसकी जानकारी सुमित की भाभी को भी थी। सुमित की भाभी ने ये बात सुमित की पत्नी शिवानी को बताई थी। मामला दोनों के अलग रहने तक पहुंच गया है। सुमित को सबक सिखाने के लिए शिवानी ने हत्या की बात किट्टू की मां को बता दी थी।