चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 30 मार्च को शुरू हुआ था और 5 अप्रैल को आज महाअष्टमी तिथि है. आज के दिन लोग कन्या पूजन या कंजन पूजा करते हैं, जिसमें 9 छोटी कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर पूजा जाता है.

अष्टमी तिथि के अलावा कुछ लोग नवरात्रि के अंतिम दिन यानि नवमी तिथि पर भी कन्या पूजन करते हैं. इस साल नवमी तिथि 6 अप्रैल 2025 को है.

कन्या पूजा के लिए अष्टमी या नवमी तिथि पर 2-10 वर्ष की आयु की छोटी कन्याओं आमंत्रित किया जाता है, उनके पैर धोकर तिलक लगाया जाता है और भोजन कराने के बाद तोहफे देकर आशीर्वाद लेने के बाद विदा किया जाता है.

मान्यता है कि नवरात्रि पर कन्या पूजन करने से मां दुर्ग का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर पर सकारात्मक ऊर्ज का संचार बढ़ता है. लेकिन यह जान लीजिए कि कन्या पूजन के दौरान कौन से तोहफे छोटी कन्याओं को नहीं देने चाहिए.

कंजकों को स्टील के बर्तन, कांच की चीजें या कोई नुकाली चीजें नहीं देनी चाहिए. इन चीजों को देने से माता रानी नाराज हो सकती है.

इसके अलावा छोटी कन्याओं को उपहार में काले रंग के कपड़े या काली रंग की कोई भी चीजें उपहार में देने से बचें. काले रंग की चीजों का पूजा में प्रयोग करना अशुभ माना जाता है.
Published at : 05 Apr 2025 12:35 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज