Last Updated:
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें वे ईमानदार अफसर और रितेश देशमुख करप्ट नेता के रोल में हैं. फिल्म में वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी हैं. रिलीज 1 मई 2025 को होगी.
हाइलाइट्स
- अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ.
- फिल्म में अजय ईमानदार अफसर और रितेश करप्ट नेता के रोल में हैं.
- ‘रेड 2’ 1 मई 2025 को रिलीज होगी.
एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का दमदार ट्रेलर मुंबई में लॉन्च हो गया है. एक बार फिर अजय देवगन ईमानदार अफसर के रोल में हैं. मगर सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इस बार विलेन के रूप में उनका सामना होने वाला है रितेश देशमुख से. फिल्म के ट्रेलर में रेड 2 की मोटी मोटी कहानी आपको समझ आ जाएगी. जहां जबरदस्त एक्शन, तगड़ा ड्रामा और ईमानदारी बनाम करप्शन की लड़ाई दिखाई गई है. चलिए दिखाते हैं वाणी कपूर और अजय देवगन की रेड 2.
इस बार अजय देवगन फिर से ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में लौटे हैं. लेकिन इस बार उनका सामना एक पावरफुल और करप्ट नेता दादाभाई (रितेश देशमुख) से होगा. ट्रेलर में वाणी कपूर की झलक भी दिखी है जो अजय देवगन की पत्नी के रोल में हैं. वहीं सौरभ शुक्ला की झलक भी देखने को मिलती है.
रेड 2 का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के मिशन से होती है. वो अपनी सरकारी टीम के साथ नेता के घर धावा बोलने के लिए आ चुके हैं. जहां उनकी जंग है काले धन के खिलाफ. फिल्म की झलकियों से साफ है कि यह कहानी सिर्फ एक रेड की नहीं, बल्कि सिस्टम में बैठे करप्शन के खिलाफ भी होने वाली है.
रेड 2 के डायलॉग
रितेश देशमुख vs अजय देवगन ये जंग होने वाली है. ऐसे में मेकर्स ने भी तगड़े डायलॉग रखे हैं. कुछ तो आपको ट्रेलर में ही सुनने को मिलते हैं. एक जगह रितेश कहते हैं, ‘तुम कबसे चक्रव्यू रचने लगे.’ फिर अजय कहते हैं, “मैं पूरी महाभारत हूं.”
रेड 2 को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन रवि कुमार गुप्ता ने किया है. जो कि 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
रेड के बारे में
रेड 2 साल 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म का सीक्वल है. जो कि एक हिट फिल्म रही थी. रेड साल 1981 में लखनऊ केस पर आधारित थी. अब देखना ये होगा कि रेड 2 लोगों को पसंद आती है या नहीं.