Last Updated:
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एनिमल स्टार ने कहा था, कि आलिया उनकी पहली वाइफ नहीं हैं और वे अब भी अपनी उस पत्नी का इंतजार कर रहे…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी को हुए तीन साल
- दोनों एक बेटी राहा के पेरेंट्स भी हैं
- आलिया से शादी से पहले भी एक लड़की रणबीर से शादी के लिए घर आई थी
नई दिल्लीः रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 2022 में बांद्रा स्थित अपने घर में शादी की. अब वे एक खूबसूरत बच्ची राहा कपूर के माता-पिता हैं. आज जब वे अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को 3 साल हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर ने एक बार खुलासा किया था कि आलिया उनकी पहली पत्नी नहीं हैं? रणबीर ने कहा कि एक फैन थी जो उनसे शादी करने के लिए उनके घर आई थी.
उन्होंने मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं पागलपन नहीं कहूंगा क्योंकि इसका इस्तेमाल निगेटिव तरीके से किया जाता है लेकिन मुझे याद है कि जब मैंने शुरुआती सालों में शुरुआत की थी. एक लड़की थी और मैं उससे कभी नहीं मिला लेकिन मेरे चौकीदार ने मुझे बताया कि वो एक पंडित के साथ आई थी और उसने मेरे गेट पर शादी कर ली थी. बंगले में मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था और गेट पर कुछ टीका और कुछ फूल थे. मैं उस समय शहर से बाहर था, मुझे लगता है कि यह काफी पागलपन भरा था. मैं अभी तक अपनी पहली वाइफ से नहीं मिला हूं इसलिए मैं किसी समय आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं.’
लेकिन वहीं दूसरी ओर आलिया को हमेशा रणबीर पर क्रश था और उन्होंने डेटिंग शुरू करने से पहले भी कई बार उनसे शादी करने के अपने सपने के बारे में कबूल किया है. अभिनेत्री ने बताया कि उनका रिश्ता कैसे शुरू हुआ. उन्होंने कहा, ‘जब मैं बहुत लंबे समय के बाद सिंगल थी, तो मेरे आस-पास के सभी लोग, मेरी बहन और दोस्त कहते थे कि तुम और वो (रणबीर) साथ रहने वाले हो. हमने अपनी फ्लाइट में इस बारे में बात की. हम साथ बैठे थे और फिर उसकी सीट में कुछ गड़बड़ हो गई. बाद में उसकी सीट ठीक हो गई और फिर हमने नोट्स एक्सचेंज किए. यहीं से माहौल शुरू हुआ और बाकी सब इतिहास है.’