Last Updated:
हिट की गारंटी माने जाने वाले राज कपूर ने करियर में हर तरह के रोल निभाए. बतौर एक्टर और डायरेक्टर भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे. लेकिन साल 1970 में वह एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थ…और पढ़ें
वो फिल्म जिसे आज भी नहीं भूल पाए लोग
हाइलाइट्स
- राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ 1970 में फ्लॉप हुई थी.
- फिल्म की लंबाई और दो इंटरवल फ्लॉप होने के कारण थे.
- ‘मेरा नाम जोकर’ के बाद ‘बॉबी’ से राज कपूर ने स्टारडम वापस पाया.
नई दिल्ली.1950 और 60 के दशक में जब राज कपूर एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे थे, तभी उनके दिल में एक फिल्म पल रही थी। एक ऐसी कहानी, जो उनके अपने दर्द, प्यार, और अकेलेपन का आईना थी. लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई थी,राज कपूर का दिल भी आईने की तरह ही टूट गया था. जानें क्या है उस फिल्म का नाम.
राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं. उन्होंने अपने पिता पृथ्वीराज कपूर की फिल्म लिगेसी को बहुत ही बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ाया. उनके बाद अब तक ये परंपरा चल रही है. उनके करियर की कई ऐसी यादगार फिल्में हैं, जिन्हें शायद ही कभी लोग भुला पाएंगे इनमें से एक मेरा नाम जोकर है जो उस वक्त सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को बनाने में राज कपूर ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी. फिल्म को बनने में छह साल लग गए थे.
जब ढेर हो गई थी 6 साल की मेहनत
साल 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए राज कपूर ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म की कहानी से लेकर निर्देशन तक का काम राज कपूर ने आरके बैनर तले किया गया ता. फिल्म में ‘राजू’ का किरदार भी उन्होंने ही निभाया था. ऋषि कपूर ने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. उसके अलावा इस फिल्म में मनोज कुमार, धर्मेंद्र, पद्मिनी, सिमी ग्रेवाल, केसेनिया रयाबिनकिना, दारा सिंह, ओम प्रकाश, राजेन्द्र नाथ, अचला सचदेव जैसे कई सितारे नजर आए थे, जो उस वक्त में हिट की गारंटी थे.
बेटे रणधीर ने बताई थी फ्लॉप होने की बड़ी वजह
राज कपूर ने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया था. फिल्म के लिए उन्होंने बहुत सारा कर्ज भी लिया था. रिलीज होते ही फिल्म साल 1970 की बड़ी फ्लॉप हुई थी. इसकी कई वजह थी, एक तो फिल्म उस दौर की सबसे लंबी 4 घंटे की फिल्म थी. फिर फिल्म में दो बार इंटरवल रखा गया था. शायद ये भी फिल्म के फ्लॉप होने की वजह थी. फिर रणधीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरा उस दौर में लोगों के लिए जोकर सिर्फ हंसाने का नाम था. वह इस बात से निराश थे कि फिल्म में कॉमेडी तो थी ही नहीं, दर्शक फिल्म में छिपे पहलुओं को नहीं समझ पाए थे.
बता दें कि राज कपूर का जादू ऐसा था कि दर्शकों को सीट से बांधे रखता था. लेकिन उस दौर में फिल्म बनाकर राज कपूर ने बड़ा एक्सपेरिमेंट किया था. ये पहली बार था कि राज कपूर की चमक फीकी पड़ गई थी और वह लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुए थे. इसके बाद बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च कर उन्होंने बॉबी बनाई थी, जिस फिल्म से राज कपूर को अपना खोया हुआ स्टारडम वापस मिला था.