बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल बीना परियोजना में निविदा प्राप्त कम्पनी बीजीआर में सोमवार शाम लगभग 7 बजे जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि बीना परियोजना में ओवर वर्डन मिट्टी हटाने का काम कर रही बीजीआर कम्पनी द्वारा ड्रिल करने के दौरान शार्ट शर्किट से आग पकड़ लिया। चालक किसी तरह कूदकर जान बचाया। दमकल की गाड़ी जबतक आती तबतक मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। करोड़ों का कीमत बताया जा रहा है। किसी तरह का कोई जन हानि नही हुआ।