Last Updated:
इस एक्टर ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है. वह होस्ट, अभिनेता, मॉडल, आरजे, वीजे और यूट्यूबर हैं. क्या आपने पहचाना?
हाइलाइट्स
- इस एक्टर ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक सफर तय किया.
- एक्टर की पत्नी ने बेरोजगारी के समय घर की जिम्मेदारी उठाई.
- ये एक्टर पॉडकास्ट होस्ट करते हैं, पहचाना?
मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त 1981 को दिल्ली के मालवीय नगर में एक पंजाबी परिवार में हुआ. उनका पालन-पोषण एक सामान्य मिडल-क्लास माहौल में हुआ, लेकिन उनका नजरिया बिल्कुल असाधारण था. उन्होंने दिल्ली के शेख सराय स्थित एपीजे स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में ग्रेजुएशन किया. इसी दौरान कॉलेज के इवेंट्स और कल्चरल फंक्शनों में होस्टिंग करते हुए उन्हें अपने अंदर छिपे हुनर का एहसास हुआ और उन्होंने मुंबई जाकर किस्मत आजमाने का फैसला किया.
2002 में मिला पहला ब्रेक
होस्ट बनकर भी लूटी महफिल
हालांकि, उन्हें असली लोकप्रियता तब हासिल हुई, जब उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ को होस्ट किया. उनके मजाकिया अंदाज, बेधड़क बोलने की स्टाइल और ऑन-द-फ्लाई पंचलाइनों ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी. लोगों को उनके नाम से ज्यादा उनकी आवाज और अंदाज याद रहने लगता था. यही वो पल थे जब उन्हें अपने स्कूल टीचर की बात याद आती थी. उन्होंने ‘सा रे गा मा पा’, ‘झलक दिखला जा’ (सीजन 5 से 10), ‘इंडियन आइडल’, ‘नच बलिए’, और ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ जैसे बड़े शोज को भी होस्ट किया.
View this post on Instagram