बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमशीला के केवट बस्ती में सूचना मिलने पर आबकारी विभाग एवं बीना पुलिस के सयुंक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया गया।
बीना चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि जमशीला के केवट बस्ती में अवैध तरीके से शराब बनाये जा रहे है। जिस पर तत्काल आबकारी विभाग एवं बीना पुलिस की सयुंक्त रूप से कार्यवाही कर दविश देते हुए लगभग 40 लीटर लहन को नष्ट किया और दुबारा ऐसा नहीं करने का हिदायत दिया गया।