सोनभद्र। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ के निर्देशानुसार हज-2025 में सोनभद्र जनपद के सभी 19 हज यात्रियों को प्रशिक्षण/टीकाकरण कराये जाने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्तर पर इस्लामियां इण्टर कालेज, वी0आई0पी0 रोड, जामा मस्जिद, ओबरा, सोनभद्र का चयन किया गया है। हज यात्रियों हेतु हज यात्रा पर जाने से पूर्व एक दिवसीय प्रशिक्षण/टीकाकरण कार्यक्रम निर्धारित तिथि 26 अप्रैल, 2025, दिन-शनिवार को प्रातः 09ः00 बजे से आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सभी हज यात्री निर्धारित स्थान पर ससमय उपस्थित होते हुए प्रशिक्षण/टीकाकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगें।