दुद्धी/सोनभद्र। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी जामा मस्जिद द्वारा नगर में विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाली। नगर के विभिन्न मार्गो पर जुलूस निकाला गया। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। यह हमला मानवता और शांति पर हमला है। मुस्लिम समाज आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर फतेह मुहम्मद ख़ाँ, आशिफ ख़ाँ, गप्पू ख़ाँ, राफे ख़ाँ, जवी ख़ाँ उर्फ बाबू डान, सनाउल्लाह खाँ, टिंकू, सेराज, पडडू ख़ाँ आदि लोग मौजूद रहे।