लखनऊ/अलीगढ़। अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना और क्षत्रीय महासभा के पदाधिकारियों ने हमला करते हुए टायर फेंके हैं। अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा के निकट बड़ी तादाद में करणी सेना के पदाधिकारी एकत्रित हुए थे। इस दौरान सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले में जा रही गाड़ियों के ऊपर टायर फेंके गए। टायर फेंकने से काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं।
इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, “ये टोल है और हमें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया, मामला बहुत गंभीर है। बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं हुई है। इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में एक बाढ़ सी आई हुई है। उनकी (दलित परिवार) नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, उनकी बारात रोकी जा रही है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है।”
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को अलीगढ़ पुलिस ने वापस आगरा के लिए रवाना किया और अलीगढ़ सीमा से बाहर हाथरस सीमा में जाकर उन्हें छोड़ा। बता दें कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद करणी सेना और अन्य संगठनों ने इनके खिलाफ प्रदर्शन किया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के आगरा आवास पर भी तोड़फोड़ की थी।
आगरा में सपा सांसद के आवास पर हुए हमले के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट और राज्यसभा उपसभापति को पत्र लिखा। इसके बाद सपा सांसद के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।