Last Updated:
Anil Kapoor Mother Passes Away: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनिल कपूर और प्रोड्यूसर बोनी की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया है. आज यानी 2 मई 2025 को निर्मल ने अंतिम सांस ली. 90 साल की उम्र में निर्मल के जाने से प…और पढ़ें
कपूर परिवार में पसरा मातम
हाइलाइट्स
- अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हुआ.
- 90 साल की उम्र में निर्मल कपूर ने अंतिम सांस ली.
- कपूर परिवार में मातम का माहौल है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, फिल्म मेकर बोनी कपूर और एक्टर संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का आज यानी शुक्रवार, 2 मई को निधन हो गया. 90 साल की निर्मल ने उम्र संबंधी परेशानियों के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया. निर्मल ने शाम 5.45 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
ये दुखद खबर सामने आने के कुछ देर बाद बोनी को अपनी मां के घर पहुंचते देखा गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बोनी कपूर, अंशुला कपूर और उनके साथ कुछ लोग घर पर इकट्ठे हुए. इसी वीडियो में जाह्नवी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी उनके साथ नजर आ रहे हैं.
गम में डूबा कपूर परिवार
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि निर्मल कपूर पिछले कई महीनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. कुछ वक्त से मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था. लेकिन अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.कपूर परिवार में इस वक्त मातम पसरा हुआ है. निर्मल कपूर की अपने तीनों बेटों के साथ ही नहीं बल्कि पोते-पोतियों अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, शनाया कपूर संग अन्य के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग थी.
बर्थडे पर अनिल कपूर ने लिखा था खास पोस्ट
जाह्ववी कपूर और शिखर पहाड़िया अनिल कपूर के घर पहुंचे, जहां उन्हें पपराज़ी ने देखा. अनिल कपूर के घर से वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, और एक क्लिप में बोनी कपूर, उनकी बेटी अंशुला कपूर और अन्य परिवार के सदस्य एकत्रित दिख रहे हैं. रिया कपूर के पति करण बूलानी भी वहां मौजूद थे. निर्मल कपूर ने सितंबर 2024 में अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. अनिल कपूर ने अपनी मां के साथ फोटो भी शेयर की थी और इंस्टाग्राम पर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने लिखा था, ’90 साल का प्यार, ताकत और अनगिनत बलिदान. आपके होते हुए हर दिन हमारे जीवन को खुशी और पॉजिटिविटी से भर देती है. आपका बच्चा होने का सौभाग्य मिला है. जन्मदिन मुबारक हो, मम्मी.’