हाथरस के सिकंदराराऊ अंतर्गत 2 अगस्त की तड़के सुबह तीन बजे एटा हाईवे पर गांव टोली के तालाब निकट अलीगढ़ जा रही एक मैक्स का यकायक चलते-चलते टायर फट गया। टायर फटने से अनियंत्रित मैक्स पीछे से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर से गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। दूसरे घायल को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बसई सहावर कासगंज निवासी 24 वर्षीय गौरव पुत्र सुखवीर एवं अली हसन पुत्र खुर्शीद मैक्स गाड़ी में लोहे का सामान लेकर सहावर कासगंज की तरफ जा रहे थे। सुबह तड़के तीन बजे गांव टोली से पहले मैक्स का पिछला टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही मैक्स असंतुलित हो गई। तभी पीछे से एटा की तरफ जा रहे ट्रक से मैक्स टकरा गई।
हादसे में मैक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मैक्स में से लोगों ने गंभीर घायल गौरव को निकाला। उन्हें तत्काल सामुदायक स्वास्थ केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथ में गाड़ी के चालक अली हसन के दोनों पांव में फ्रैक्चर आ गया तथा सिर में गंभीर चोट लगी । उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मैक्स को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया गया है।