बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेल मार्ग से ड्यूटी जा रहे युवक का पैर रेलवे ट्रैक में फसने से युवक घायल हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों के मदद से उपचार हेतु अस्पताल लाया।
बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह लगभग 5:30 बजे मुखिया बियार पुत्र शर्मा बियार निवासी कोहरौलिया बीना खदान के डीओ में रेलवे मार्ग से पैदल काम करने जा रहा था कि पानी टंकी के पास पहुंचते ही शक्तिनगर से वाराणसी इंटरसीटी के चपेट में आ गया और दोनों पैर बुरी तरह जख़्मी हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के मदद से अटल अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा हेतु परिजन अन्यत्र जगह ले गये।