दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी तहसील प्रांगण में प्रगति फाउंडेशन द्वारा द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय रक्तक्रांति वीर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे व विशिष्ट अतिथि श्रवण सिंह गौड़, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह चेयरमैन कमलेश मोहन उपस्थित रहे। जहां अतिथियों के द्वारा भगवान गणेश की पूजन – अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने देश के कोने -कोने से तथा नेपाल, भूटान सहित अन्य देशों से पधारे रक्तवीरों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के बीच में बच्चों द्वारा देशभक्ति, करमा सहित अन्य संस्कृत मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सोनाँचल इंटर कॉलेज तथा राजा चंडोल इंटर कॉलेज के छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में कई ऐसे देश के महान रक्तदाता शामिल हुए जिन्होंने 100 से अधिक बार लोगों के जान बचाने के लिए रक्तदान किए हैं।

प्रगति फाउंडेशन द्वारा सभी रक्तवीरों को मेमोंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ लवकुश प्रजापति, रविंद्र जायसवाल, शिवशंकर प्रसाद एड. अनिल कुमार,सुरेन्द्र अग्रहरि,विकास अग्रहरि,संतोष गुप्ता, इसहक खान, सहयोगी अनुराग अग्रहरि वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट राजेश कुमार राजू शर्मा डॉक्टर कमलेश कुमार जितेंद्र जोहरी गुड्डू गुप्ता अभिषेक बाबा रिजवान अहमदसहित अन्य उपस्थित रहे।