बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना के आवासीय परिसर में लाखों से नव निर्मित बाजार के चबूतरे सुनसान एवं खाली पड़े है। खाली पड़े चबूतरों से प्रतीत होता है कि दुकानदारों मे कोई दिलचस्पी नहीं है। एनसीएल को प्रत्येक माह हजारों का हो रहा नुकसान।
बताया जा रहा है कि लगभग एक वर्ष पूर्व एनसीएल बीना के आवासीय परिसर में नव निर्मित सब्जी मार्केट का लोकार्पण बर्तमान महाप्रबंधक इंद्रजीत सिंह के कर कमलों द्वारा एवं समस्त जेसीसी सदस्यों के उपस्थिति में 15 मार्च 2024 को किया गया था कि सब्जी एवं दो दिवसीय मार्केट पर दुकानदारों को चबूतरा आवंटन कर दिया जायेगा। जिससे दुकानदारों को दुकान लगाना आसान होगा और परियोजना को भी इससे लाभ पहुंचेगा।

परन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी खाली पड़े चबूतरों से प्रतीत होता है कि दुकानदारों में इसके प्रति कोई दिलचस्पी नहीं है। खाली पड़े चबूतरे परियोजना के उदेश्य एवं व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है कि दुकानदारों को अबतक चबूतरे आवंटन क्यों नहीं हो पाए है इसके लिए जिम्मेदार कौन है।