बीना/सोनभद्र। शक्तिनगर थाना अंतर्गत रवि किचेन वेयर पीडब्लूडी मोड़, शक्तिनगर पर गुरुवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे जिला पूर्ति अधिकारी, सोनभद्र, के निर्देशन एवं देखरेख में छापा मारा गया। अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर छापा मारा गया है। इनके अवैध भण्डारण से सैकड़ो छोटा बड़ा घरेलु एवं कामर्सीयल गैस पाए गए है। सभी गैस टंकियों का वजन करते हुए नंबर के साथ सूची बनायीं गयी है और इन टंकियों को अपने कब्जे में लेकर जाँच प्रड़ताल किया जायेगा। इसके साथ ही घट तौल के मामला के साथ रिफिलिंग करने वाली औजार भी बरामद हुआ है। लोगों का कहना है कि काफ़ी लम्बे समय से संचालित दुकान अवैध रूप से चलाये जा रहे थे। दुकानदार के ऊपर जल्द और उचित कार्यवाही होंगी।

इस टीम के साथ अन्य अधिकारी हर्ष गुप्ता विक्रय प्रबंधक इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, पृथ्वीराज, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, सोनभद्र, निर्मल सिंह, पूर्ति निरीक्षक म्योरपुर, सदाशिव राय उपनिरीक्षक थाना शक्तिनगर, वीरेंद्र यादव हेड कांस्टेबल थाना शक्तिनगर आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।