बीना/सोनभद्र। 13 मई को निरंकारी जगत में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के किये गए कार्यों एवं योगदान को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है। रोहित लाल मुखी ने बताया कि अनपरा भवन पर शाम 4 बजे से सात बजे तक महात्मा दिलीप कुमार सहोकर, झारखण्ड के तत्वाधान में शक्तिनगर, बीना, बिजपुर आदि जगह से सामूहिक रूप से प्रेरणा दिवस मनाया गया। बताया कि 13 मई 2016 को ही हरदेव सिंह जी महाराज ने नश्वर शरीर को छोड़ा था। राधेश्याम यादव सेवादल संचालक ने बताया कि बाबा जी ने निरंकारी मिशन को 36 वर्षो से अथक परिश्रण, त्याग, समर्पण लिए, बलिदान आदि कर्मो से मिशन को सींचा बढ़ाया। मानव जगत में प्यार नम्रता को स्थापित करने का काम किया है। दिलीप कुमार ने अपने बचनो में फ़रमाया कि माता पिता के बातों का पालन करना चाहिए।

जानकारी होने के बाद भी पडोसी से अच्छा व्यवहार करते है, माता पिता से सच बोलते है। शायद नहीं परन्तु जब हम सद्गुरु से परमात्मा को जान लेते है तो मन, बचन, कर्म में एकरूपता आ जाती है। प्रेम से जीने वाले व्यक्ति का एक मिसाल होता है इस लिए सभी से मिलजुल कर एवं एक दूसरे के सहयोग वाली जिंदगी सभी को जीना चाहिए। इस अवसर पर सैकड़ो निरंकारी महात्मा एवं बहनो ने सत्संग का लाभ लिया। सत्संग के बाद लंगर प्रसाद का भी व्यवस्था किया गया था।