Last Updated:
अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने कई फिल्मों में साथ काम किया. वहीदा ने ‘कभी कभी’ में उनकी पत्नी और ‘त्रिशूल’, ‘नमक हलाल’, ‘कुली’ में उनकी मां का रोल निभाया. वहीदा अमिताभ से 5 साल बड़ी हैं.
वहीदा रहमान ने कई फिल्मों में निभाए बिग बी की मां के रोल
हाइलाइट्स
- वहीदा रहमान ने ‘कभी कभी’ में अमिताभ की पत्नी का रोल निभाया.
- वहीदा रहमान ने ‘त्रिशूल’, ‘नमक हलाल’, ‘कुली’ में अमिताभ की मां का रोल निभाया.
- वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन से 5 साल बड़ी हैं.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने करियर में काफी कुछ हासिल किया. कई तरह की फिल्में और किरदार निभाए तो कई एक्सपेरिमेंटल रोल भी किए. वह कई दशक से एक्टिव हैं और आज भी काम कर रहे हैं. एक्शन के सबसे बड़े हीरो बने तो बड़ी बड़ी हीरोइनों के साथ उनकी जोड़ी काफी सुपरहिट रही. लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन की वो हीरोइन, जिन्होंने उनकी मां और पत्नी का रोल प्ले किया था. जी हां, वह एक बड़ी हीरोइन हैं जिन्होंने पर्दे पर खूब राज किया और सबसे ज्यादा फीस ली जाने वाली एक्ट्रेस में भी वह शुमार हुईं. सबसे गजब बात ये कि वह अमिताभ बच्चन से 5 साल बड़ी भी हैं. तो चलिए इस जोड़ी के बारे में बताते हैं.
हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन की को-स्टार और दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान की. वहीदा और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. मगर गजब संयोग ये है कि वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन संग एक फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभाया था तो कई फिल्मों में वह उनकी मां का रोल प्ले कर चुकी हैं.
वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी

एक सीन में अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान
सबसे पहले अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान की उम्र में अंतर बताते हैं. इलाहाबाद के अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ. अभी वह 82 साल के हैं. वहीं वहीदा रहमान 3 फरवरी 1938 को पैदा हुईं. अभी वह 87 साल की हैं. इस हिसाब से वहीदा रहमान एक्टर से 5 साल बड़ी हैं.
अमिताभ बच्चन की बीवी भी बनीं
आइकॉनिक एक्ट्रेस Waheeda Rehman ने अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल फिल्म ‘कभी कभी’ में प्ले किया था. ‘कभी कभी’ में अमिताभ बच्चन अमित मल्होत्रा तो वहीदा रहमान अंजलि मल्होत्रा के रोल में नजर आई थीं. फिल्म में राखी गुलजार और शशि कपूर भी थे. जहां एक लवस्टोरी और रिश्तों के मायनों को दिखाया गया था. ये फिल्म यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी थी.
वो इकलौती फिल्म, जिसमें दिखीं रजनीकांत की रियल लाइफ पत्नी लता, 1982 में स्क्रीन पर मच गया था तहलका!
इन फिल्मों में बनीं अमिताभ बच्चन की मां
इस तरह ‘कभी कभी’ में वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल अदा किया तो इसके अलावा उन्होंने ‘त्रिशूल’ (1978), ‘नमक हलाल’ (1982) और ‘कुली’ (1993) जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया. वहीदा रहमान ने एक समय था जब इंडस्ट्री पर राज किया. हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रही लेकिन 40 साल की उम्र के बाद उन्हें लीड रोल मिलना बंद हो गया.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें