बीना /सोनभद्र। किलर रोड के नाम से मशहूर वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बुधवार देर रात लगभग 11:50 बजे धीर बहादुर सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी जमशीला बीना का सडक हादसा में दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अन्य लोगों के मदद से इलाज हेतु अनपरा में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार का रों रों कर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात बीना से ककरी के तरफ किसी पार्टी में जा रहा था कि ककरी वारफल के समीप ट्रेलर के चपेट में आने से सर में गंभीर चोट आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य चालक और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल औड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही अनपरा पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेलर और चालक को कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने एक बार फिर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।