Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (19 मई 2025) को यूक्रेन में सीजफायर को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर दो घंटे बात की. ट्रंप ने सोशल ट्रूथ पर पोस्ट कर बताया कि उनकी पुतिन से बातचीत बहुत अच्छी रही. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन तुरंत युद्ध विराम और उससे भी जरूरी युद्ध के अंत के लिए बातचीत शुरू करेंगे. ट्रंप ने कहा कि इसके लिए जो भी शर्तें होगी वो दोनों पक्षों के बीच बातचीत से तय की जाएगी.
बड़े पैमाने पर व्यापार करना चाहता रूस- ट्रंप
ट्रंप ने दावा किया है कि इस भयानक युद्ध की समाप्ति के बाद रूस संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बड़े पैमाने पर व्यापार करना चाहता है. उन्होंने कहा, “यह रूस के लिए बहुत बड़ी मात्रा में नौकरियां और संपत्ति बनाने का एक जबरदस्त अवसर है. इसी तरह यूक्रेन अपने देश के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में अमेरिका के साथ व्यापार कर इसका फायदा उठा सकता है.”
ट्रंप ने कहा कि पुतिन से बात करने के तुरंत बाद उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फिनलैंड के के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब को इस बारे में सूचित किया. ट्रंप ने दावा किया कि वेटिकन रूस-यूक्रेन बातचीत की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाया है.
परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर क्या बोले पुतिन?
रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार (18 मई 2025) को कहा कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बिना भी रूस के पास यूक्रेन अभियान को पूरा करने और अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त बल है. उन्होंने कहा, “हमें यह गलती (परमाणु हथियारों का इस्तेमाल) करने के लिए मजबूर करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन हमारे पास इस विकल्प के बिना भी उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त बल है.
पुतिन ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य इस संकट के मूल कारणों को समाप्त करना, दीर्घकालिक और स्थायी शांति के लिए परिस्थितियां बनाना और रूस को सुरक्षा प्रदान करना है. पुतिन के अनुसार रूस ने बार-बार यूक्रेन संघर्ष को हल करने का आह्वान किया है और संकट के मूल कारणों का समाधान करने पर जोर दिया.