Last Updated:
Kaithi 2 Latest Update: एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कैथी’ साल 2019 में रिलीज हुई थी. अब इस तमिल फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. प्रोड्यूसर एसआर प्रभु ने ‘कैथी 2’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है जिसके बारे में जानकर कार्थ…और पढ़ें
इस साल शुरू हो जाएगी सीक्वल फिल्म की शूटिंग.
हाइलाइट्स
- ‘कैथी 2’ की शूटिंग साल के अंत तक शुरू होगी.
- कार्थी लीड रोल में नजर आएंगे.
- ‘कैथी’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी.
नई दिल्ली. साउथ स्टार कार्थी की साल 2019 में रिलीज हुई ‘कैथी’ बड़ी हिट साबित हुई थी. अब इसके सीक्वल को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. फिल्ममेकर एसआर प्रभु ने लोकेश कनकराज की अपकमिंग फिल्म ‘कैथी 2’ को लेकर जानकरी दी है. उन्होंने बताया कि मोस्ट अवेटेड एक्शन-ड्रामा ‘कैथी 2’ की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. फिल्म में एक्टर कार्थी लीड रोल में होंगे.
एक इवेंट के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रोड्यूसर एसआर प्रभु ने बताया, ‘कैथी 2 पर काम शुरू हो चुका है. इसकी शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. एक्टर कार्थी इस फिल्म का भी हिस्सा होंगे और वह लीड रोल में नजर आएंगे.’ यह खबर फैंस को एक्साइटेड करने वाली है, जो साल बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म ‘कैथी’ के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी फिल्म
मालूम हो कि फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म ‘कैथी’ ने बेहतरीन सफलता हासिल की थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने झंडे गाड़े थे. डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने बताया था कि ‘कैथी’ के लिए उनको प्रेरणा ब्रूस विलिस स्टारर ‘डाई हार्ड’ से आई थी. ‘कैथी’ में एक्टर कार्थी और नरेन लीड रोल में थे.
कैसे आया था फिल्म का आइडिया?
लोकेश ने बताया था कि ‘डाई हार्ड’ के अलावा उन्हें इस फिल्म के लिए एक न्यूज रिपोर्ट से भी इंस्पिरेशन मिली थी. उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरे असिस्टेंट डायरेक्टर न्यूज पेपर में छपी एक रिपोर्ट पर चर्चा कर रहे थे और उसी से हमें कहानी का आइडिया मिला.’ कैथी फिल्म को अलग बनाने वाली एक महत्वपूर्ण बात यह थी कि इसमें कोई लीड हीरोइन नहीं थी.
एक रात की कहानी थी ‘कैथी’ फिल्म
‘कैथी’ फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सजा काटने के बाद जेल से लौटता है. कहानी एक ही रात में घटती है. यह एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें कार्थी ने एक ट्रक ड्राइवर का रोल निभाया था. उन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि अपने एक्शन से ऑडियंस को इम्प्रेस कर लिया था. मालूम हो कि ‘कार्थी 2’ के मेकर्स ने स्टारकास्ट या रिलीज डेट की घोषणा अभी तक नहीं की है.