सोनभद्र / एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास आयुक्त एवं सचिव श्री गौरी शंकर प्रियदर्शी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी जनपद सोनभद्र में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि व सामाजिक विकास से संबंधित सूचकों की विभागवार समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षकों व डॉक्टरों का स्थानांतरण तभी किया जाए जब उनके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति कार्यभार ग्रहण करने हेतु उपलब्ध हो। शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कदम आवश्यक बताया गया। साथ ही, जिला खनिज फाउंडेशन के माध्यम से विद्यालयों में पठन-पाठन सामग्री व सौंदर्यीकरण का कार्य कराने का सुझाव भी दिया।
आयुक्त महोदय ने कहा कि जिला अस्पताल में एम.आर.आई. मशीन की आवश्यकता को लेकर शासन स्तर पर पत्राचार किया जाए। वनाधिकार पट्टा धारकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए मनरेगा के तहत कार्य और वन विभाग द्वारा क्षेत्रीय बैठकें आयोजित करने पर बल दिया।

स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम रहने पर चिंता जताई गई और यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि RBSK टीम के परीक्षण के समय अधिकतम छात्र उपस्थित रहें। स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की उपस्थिति, गर्भवती महिलाओं को पोषाहार, और बच्चों के पूर्ण टीकाकरण पर विशेष जोर दिया गया।
शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि गणित व भाषा विषयों में प्रदर्शन सुधारने हेतु कदम उठाए जाएं एवं छात्र-शिक्षक अनुपात को संतुलित किया जाए। प्राथमिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने सभी अधिकारियों को आयुक्त महोदय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी रोहित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।