सोनभद्र / एबीएन न्यूज। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से ओबरा-सी तापीय विद्युत परियोजना की यूनिट नंबर-1 (660 मेगावाट) का लोकार्पण किया। यह आयोजन कानपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ, जिसका सजीव प्रसारण सोनभद्र जनपद के ओबरा तापीय परियोजना स्थित गांधी मैदान में दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कुल 47,573 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें कानपुर मेट्रो का नया भूमिगत रूट, रेलवे ब्रिज, अग्निशमन केंद्र, ट्रीटमेंट प्लांट और विभिन्न तापीय परियोजनाएं शामिल हैं।

इस मौके पर आयोजित सजीव प्रसारण कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री संजीव गोंड, जिलाधिकारी श्री बद्री नाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक आर.के. अग्रवाल सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। राज्य मंत्री श्री संजीव गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हैं। ओबरा-सी परियोजना से प्रदेश में बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और विद्युत आपूर्ति और सुदृढ़ होगी।”

ओबरा-सी परियोजना की पहली इकाई का निर्माण यू.पी. राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा कराया गया है, जो सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित है। इस परियोजना की कुल लागत ₹6,602 करोड़ रही है और यह प्रतिदिन औसतन 158 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी। इस यूनिट के चालू होने से उत्तर प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में लगभग 10% की वृद्धि हुई है और यह परियोजना प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

इस परियोजना को निर्माण के दौरान कोविड-19 महामारी, तकनीकी विशेषज्ञों की कमी, कोयला आपूर्ति व लॉजिस्टिक समस्याएं जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन सरकार की निर्णायक इच्छाशक्ति और प्रशासनिक समन्वय से यह सफलतापूर्वक पूर्ण हुई। इस अवसर पर आयोजित सजीव प्रसारण कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप मिश्रा एवं अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया।