लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (यातायात) के 13 परिवीक्षाधीन अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त महानिदेशक श्री संजय त्रिपाठी, डीन श्री शिशिर सोमवंशी एवं कोर्स निदेशक श्री अम्बर प्रताप सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारतीय रेलवे में अपनी सेवाएं देने की तैयारी कर रहे इन युवा अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रेलवे को उत्तर प्रदेश जैसे विशाल और गतिशील राज्य के विकास का आधार स्तंभ बताया, विशेष रूप से आर्थिक प्रगति, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और समावेशी विकास में इसकी भूमिका को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से नवाचार और तकनीकी समावेशन को प्राथमिकता देने की अपील की, ताकि यात्री सुविधाएं, सुरक्षा और संचालन कुशलता को नए आयाम मिल सकें। उन्होंने ईमानदारी, सेवा भावना और पेशेवर प्रतिबद्धता को अपने करियर के मूल सिद्धांत बनाने का आह्वान भी किया।
यह शिष्टाचार भेंट परिवीक्षाधीन अधिकारियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही। कार्यक्रम के समापन पर संकाय सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री को उनके प्रेरक मार्गदर्शन और समय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। यह मुलाकात इन भावी रेलवे अधिकारियों के व्यावसायिक जीवन की एक सशक्त शुरुआत मानी जा रही है।